ICC World Cup 2019: टीम इंडिया की ये कमजोरियां वर्ल्ड कप जीतने में पैदा कर सकती हैं मुश्किलें
जुलाई 2, 2019 | by
पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने आईसीसी के लिए अपने लेख में लिखा,टीम इंडिया के लिए अभी भी कुछ मुश्किलें हैं। इस समय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा रन बनाने वाले मुख्य बल्लेबाज हैं और उन्हें सपोर्ट की जरूरत है।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को मध्यक्रम से समर्थन की जरूरत है ताकि टीम इंडिया विश्व कप के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सके। भारतीय टीम को अपने सातवें मैच में रविवार के दिन इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में भारत की यह पहली हार है। टीम 31 रनों से हार गई थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक और कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया था। इस वर्ल्ड कप में कोहली का ये लगातार पांचवां अर्धशतक है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की 138 रन की साझेदारी टूटने के बाद टीम इंडिया अपनी जीत के रास्ते से भटक गई।
श्रीकांत ने अपने लेख में लिखा ,” भारत को अभी भी सेमी-फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। यह एक सवाल है कि कब और शीर्ष चार में क्या पोजीशन रहने वाली है।”
पूर्व ओपनर श्रीकांत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए अपने लेख में लिखा , “शमी और बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है लेकिन स्पिनरों का दिन नहीं था, ऐसी बातें हो सकती हैं। ”
उन्होंने आगे लिखा ,” इंग्लैंड के लिए यह काफी महत्वपूर्ण जीत है। वे इस समय करो या मरो वाली स्थिति में हैं और भारत जैसी मजबूत टीम से मिली जीत से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। भारत के लिए 338 रनों के लक्ष्य को हासिल करना आसान काम नहीं था। यह इससे भी बड़ा लक्ष्य हो सकता था अगर बुमराह आखिरी पांच ओवर में शानदार गेंदबाजी नहीं करते। विराट और शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को अच्छी टक्कर दी है। ”
श्रीकांत ने आगे लिखा , ” यहां घबराने की जरूरत नहीं है ,ऑस्ट्रेलिया सहित सभी टीमें इस वर्ल्ड कप में कम से कम एक मैच हारी हैं। भारत वापसी करते हुए सेमी-फाइनल में अपना स्थान पक्का करेगा। “
RELATED POSTS
View all