Site icon 4pillar.news

भोपाल:सीएम कमलनाथ ने शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद लिए ये अहम फैसले

आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने प्रदेश के अठारवें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शिरकत की। 

आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने प्रदेश के अठारवें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शिरकत की। 

विधानसभा चुनाव 2018  में कांग्रेस ने अपने शपथ पत्र में किसानों के कर्ज माफ़ी का वादा किया था। जिसको आज मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही कमलनाथ ने हस्ताक्षर कर पास कर दिया। 

कमलनाथ ने पद की शपथ लेने के बाद अपने भाषण में कहा ,किसान कर्ज की जिंदगी में ही पैदा होता है और उसी में मर जाता है। किसानों की कर्जमाफी हमारी प्राथमिकता रहेगी। 

सीएम  कमलनाथ ने कन्यादान राशि को अठाईस  हजार रुपए से बढ़कर 51 हजार कर दिया। उनका तीसरा फैसला प्रदेश में लगने वाले उद्योगों में सत्तर फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देना रहेगा। कमलनाथ ने दावा किया है कि उनके राज में हालत बदलेंगे। 

Exit mobile version