Shehnaaz Gill Boy: शहनाज के प्यार में लडके ने स्कूल को दी थी धमकी

Shehnaaz Gill Boy : शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्द्की का नया गाना यार का सताया हुआ रिलीज हो गया है। गाने के प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

Shehnaaz Gill Boy : शहनाज के प्यार में पागल लडके ने स्कूल को दी थी धमकी

बिग बॉस फेम शहनाज गिल और बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धकी का नया गाना ‘यार का सताया हुआ’ रिलीज हो गया है। गाने में नवाजुद्दीन सिद्द्की और शहनाज गिल पहली बार एक साथ नजर आए हैं। हाल ही में जब शहनाज गिल से पूछा गया कि क्या उन्होंने प्यार में किसी के लिए पागलपन किया है या धोखा दिया ? इस सवाल पर अभिनेत्री ने अपना पुराना किस्सा सुनाया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके स्कूल टाइम में उनसे प्यार करने वाले लड़के ने पागलपन की हदें पार कर दी थी।

इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा,” जब मैं एडमिशन के बाद स्कूल में गई तो वहां एक लड़का था। जिसकी कोई गर्ल फ्रेंड नहीं थी। सभी लड़कियां उस पर मरती थी लेकिन वो मुझ पर मरता था। ऐसे में मैं नई थी, मुझे नहीं पता था कि स्कूल में क्या चल रहा है। उस समय उस लड़के ने क्लास में खड़े होकर सब को कह दिया था कि कोई भी इस लड़की को अपनी नोट बुक नहीं देगा। मैं दूंगा और इसका होम वर्क भी करूंगा। जब टीचर मुझे मारने वाला होता तो वह पीछे से इशारा करता था। तब टीचर मुझे छोड़ देते थे। उसकी टीचर के साथ भी चलती थी। ”

प्यार में धोखा

जब शहनाज गिल से पूछा गया कि क्या प्यार में किसी के लिए पागलपन किया है ? सवाल के जवाब में शहनाज गिल ने कहा,” अब के समय में किया है ,पहले नहीं। तब लड़के मुझपर मरते थे। ” प्यार में धोखे के सवाल पर शहनाज गिल ने कहा,” मैंने कभी किसी को प्यार में धोखा नहीं दिया है। सबने मुझे धोखा दिया है। जब मुझे पता चलता है कि किसी का दूसरी जगह भी चल रहा है तो मैं खुद ही पीछे हट जाती हूं। ”

वर्क फ्रंट

शहनाज गिल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह, नोरा फतेही , जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। 100 % फिल्म का निर्देशन साजिद खान कर रहे हैं।

Published on: Jul 4, 2023 at 12:15

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shraddha Kapoor पेट डॉग्स Shyloh और Small के साथ एन्जॉय किया संडे Jersey Postponed: शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन Urfi Blouse: बिन ब्लाउज के साड़ी पहन उर्फी जावेद करने लगी डांस Actress Munmun Dutta की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी Neha Bedi: नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार बने माता-पिता Womens Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया Saroj Sood: सोनू सूद मां के बर्थडे पर हुए भावुक, शेयर की फोटो