भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 41 हजार से अधिक नए केस दर्ज और 460 की मौत
सितम्बर 1, 2021 | by
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रतिदिन के आंकड़े पिछले कई दिनों से 40 हजार का आंकड़ा पार कर रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 460 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 1 सितंबर 2021 बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41965 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 33964 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 460 मरीजों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में इस समय कुल 32810845 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 31993644 कोविड मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद अब 378181 सक्रिय मरीज हैं। भारत में कोरोनावायरस महामारी के कारण अब तक 439020 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल राज्य सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 30203 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 115 मरीजों की जान जा चुकी है।
वहीँ ,देश में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 654113508 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें से 31 अगस्त को 13318718 वैक्सीन की खुराक दी गई हैं।
RELATED POSTS
View all