4pillar.news

T20 World Cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

अक्टूबर 24, 2022 | by

T20 World Cup 2022: India beats Pakistan by 4 wickets

रविवार के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर 12 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर करोड़ों भारतीयों को दिवाली का तोहफा दिया।

IND v PAK T20 World Cup 2022 : रविवार के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया सुपर 12 मैच काफी रोमांचक रहा। भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने मैच की आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर भारत को चार विकेट की धमाकेदार जीत दिलाई। टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ( Virat Kohli )  का जलवा देखने को मिला। किंग कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली।हार्दिक पंड्या ने भी धमाल मचाया। दोनों ने 113 रन की साझेदारी खेली।

पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 53 गेंद पर 82 रन बनाए। मैच के आखिरी तीन ओवर में भारत ने 48 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज और हारिस राउफ को 2-2 विकेट मिले।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ( Shan Masood ) ने अर्धशतक बनाया। मसूद ने 42 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। वहीँ इफ्तिखार अहमद ( Iftikhar Ahmed ) ने 34 गेंद पर 51 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ) और हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ) ने पाकिस्तान के 3-3 विकेट लिए। वहीँ ,शमी और भुवी ने एक-एक विकेट लिया।

RELATED POSTS

View all

view all