4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 168912 नए केस दर्ज

अप्रैल 12, 2021 | by pillar

Highest ever 168912 new cases of coronavirus infection registered in India in last 24 hours

भारत में कोरोना वायरस महामारी की लहर का कहर लगातार बढ़ रहा है । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 168912 दर्ज किए गए हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 12 अप्रैल 2021 सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है । देश में पहली बार पिछले एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं ।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में COVID 19 महामारी के कुल मामले 13527717 हैं । जिसमें से रिकव्रर यानि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12156529 है । वहीँ सक्रिय मामलों की संख्या 1201009 है । पुरे देश में जब से कोरोना वायरस महामारी फैली है तब से लेकर 11 अप्रैल 2021 तक 170179 मरीजों की जान जा चुकी है ।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के अब के सबसे ज्यादा 168912 नए केस दर्ज किए गए हैं । वहीँ इन्ही चौबीस घंटे में 904 मरीजों की मौत हो चुकी है और 75,086 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं ।

देश कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 104528565 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की 11 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कुल 25780698 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से बीते कल यानि रविवार के दिन 1180136 COVID सैंपल टेस्ट लिए गए हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all