भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में COVID 19 के दैनिक केस बढ़कर 18 गुना हो गए हैं। 28 दिसंबर को ही देश में 1 दिन में कोविड-19 के 6358 मामले सामने आए थे ।

कोरोना का कहर: भारत में एक बार फिर एक लाख से अधिक कोरोना के दैनिक मामले दर्ज

भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में COVID 19 के दैनिक केस बढ़कर 18 गुना हो गए हैं। 28 दिसंबर को ही देश में 1 दिन में कोविड-19 के 6358 मामले सामने आए थे ।

देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या 100000 पार हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में  कोरोनावायरस के मामले 28.8 फ़ीसदी बढ़ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कारण 302 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 117100 मामले सामने आने के बाद अब कुल मामलों की संख्या 35226386 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 371 363 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 30836 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 34 37 18 45 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस महामारी के कारण 302 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद अब देशभर में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 48317 8 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केस की दर कुल मामलों का 1.05 फीसदी है। इस समय रिकवरी रेट 97.57 फीसदी चल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.74 फीसदी पर पहुंच गया है।

पिछले 10 दिनों में 18 गुना बढ़े मामले

भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। देश में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले दस दिन में 18 गुना बढ़ गए हैं। पिछले वर्ष 28 दिसंबर को देश में कोरोना के कुल दैनिक मामले 6358 दर्ज किए गए थे। दस दिनों में ही यह संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार से अधिक हो गई है।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *