4pillar.news

भारत में कम हुई कोरोना की रफ्तार,देश में पिछले 24 घंटे में 2.57 लाख नए मामले 357630 डिस्चार्ज

मई 22, 2021 | by

The speed of corona decreased in India, 2.57 lakh new cases in the country in the last 24 hours, 357630 discharges

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं । अब संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा होती नजर आ रही है । वहीँ कोविड के कारण मरने वालों के प्रतिदिन के हिसाब से बहुत ज्यादा आ रहे हैं ।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम होता हुआ नजर आ रहा है । इस माह के शुरुआत में कोरोना संक्रमण के हर रोज के आंकड़े 4 लाख से ज्यादा आने शुरू हो गए थे । लेकिन अब महामारी की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है । पिछले तीन दिनसे लगातार ढाई लाख के करीब लोग प्रतिदिन कोरोना संक्रमित हो रहे हैं । हालाँकि, ये आंकड़े अभी इतने ज्यादा कम नहीं हुए हैं, जितने होने चाहिएं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22 मई शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में 257299 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं । इसी दौरान 357630 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । वहीँ कोविड के कारण पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत हुई है ।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 26289290 है । जिसमें से 23070365 लोग थी होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । पुरे भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2923400 है । वहीँ , कोविड 19 महामारी के कारण अब तक 2923400 लोगों की मौत हो चुकी है ।

भारतीय चिकित्स अनुसंधान परिषद की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 21 मई तक 326484155 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं । जिसमें से 2066285 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all