4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 4 लाख पार और 4092 मौतें

मई 9, 2021 | by pillar

New cases of corona infection crossed 4 lakh and 4092 deaths in last 24 hours in India

देश में कोविड महामारी का संकट दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है । पिछले एक सप्ताह से हर रोज कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि हो रही है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 9 मई 2021, रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID19 संक्रमण के नए मामले 4 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 403738 आए हैं । इसी दौरान 4092 मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक 386444 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक होने में सफल रहे है और अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं ।

देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 22296414 है । जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 3736648 है । भारत में जब से कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर 9 मई तक 18317404 मरीज कोरोना हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं । पुरे भारत में अब तक इस खतरनाक महामारी के कारण 242362 मरीजों की जान जा चुकी है ।

ये भी पढ़ें,उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनियां कोरोना पॉजिटिव पाई गयी,दोनों को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया

वहीँ,देशभर में चल रहे कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 169439663 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है । बता दें , 1 मई से पुरे भारत में 18 प्लस उम्र वालों को वैक्सीन की डोज देना शुरू हो चूका है । इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा रही थी । हालांकि दवा का अभाव अब भी देश में बना हुआ है ।

RELATED POSTS

View all

view all