4pillar.news

गोल्फ खिलाडी ज्योति रंधावा को अवैध शिकार के आरोप में यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिसम्बर 26, 2018 | by

UP police arrests golfer Jyoti Randhawa on poaching charges

यूपी पुलिस ने भारत के मशहूर गोल्फ खिलाडी ज्योति रंधावा को बैहराइच जिले में गिरफ्तार कर लिया है। उंनका पूरा नाम ज्योतिंदर सिंह रंधावा है। अवैध शिकार के आरोप में किया गया गिरफ्तार। उनके साथ राष्ट्रीय निशानेबाज महेश राजधर को भी गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार 46 वर्षीय,2004 से 2009 तक टॉप 100 गोल्फर की सूची में नाम दर्ज करवा चुके  ज्योति रंधावा को वन विभाग ने अवैध शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आज 26 दिसंबर को उनके पास से .22 राइफल भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी के समय एक गाड़ी जिसका नंबर एच आर 26 डीएन 4299 है को भी पुलिस ने मौके पर ही पकड़ा है।

रंधावा को लखनऊ से लगभग 125 किलोमीटर दूर मोतीपुर रेंज के पास कर्तार्नियाघाट बन्यजीव अभ्यारण्य से गिरफ्तार किया गया।
ज्योति रंधावा ने व्यावसायिक गोल्फ खेलना 1994 में शुरू किया था।2002 में एशिया के टॉप गोल्फर में शामिल हो गए।

रंधावा ने फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह से शादी की थी ।वर्ष 2014 में निजी कारणों की वजह से दोनों में तलाक हो गया था।

दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर पुलिस आगे की करवाई करने के लिए पूछताछ कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all