भारतीय सीमा में घूसे पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू जहाज ,वायुसेना ने भगाया
भारतीय वायुसेना ने बॉर्डर पर पाकिस्तान की एक बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने रविवार को अपने लड़ाकू जहाजों को भारत के पंजाब में टोह लेने के लिए भेजा था। भारत कीमुस्तैद वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को करारा जवाब देते हुए सुखोई और मिराज लड़ाकू विमानों की मदद से वापिस भगाया।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रविवार सुबह तीन बजे पाकिस्तान के चार विमान भारत के पंजाब के खेमकरण सेक्टर में घूस गए थे। जिनको भारतीय वायुसेना के राडार ने पकड़ लिया। भारतीय वायुसेना ने तुरंत करवाई करते हुए अपने सुखोई और मिराज विमान भेज कर पाकिस्तानी विमानों को भारत के इलाके से भागने पर मजबूर कर दिया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ‘टोही ड्रोन’ के साथ भारत की सीमा में घुसे थे। इनका मकसद भारत के सीमांत इलाके में सेना की हलचल का पता लगाना था। भारतीय वायुसेना इस पूरी वारदात की जांच कर रही है।
आपको बता दें,26 फरवरी को पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा जैश के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद पाकिस्तान ने ये दूसरी बार भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की है।
Sources: At 3 AM today, Indian radars detected a large sized UAV & package of 4 Pakistani F-16s flying close to Indian border in Khemkaran sector in Punjab. India scrambled Su-30MKIs & Mirage jets in response after which the Pakistani jets retreated further into their territory. pic.twitter.com/ZKTbw8zPZo
— ANI (@ANI) April 1, 2019