Harvansh Singh Rathore 2013 में बीजेपी की टिकट पर विधायक चुने गए थे। उनके घर पर आईटी विभाग का छापा पड़ा है। आयकर विभाग ने पूर्व विधायक के घर से करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति के साथ 3 मगरमच्छ भी बरामद किए हैं।
आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के घर पर छापा मारा है। आईटी डिपार्टमेंट को पूर्व विधायक के घर से छापे में करोड़ों रुपए की नकदी, सोने चांदी के गहने और लग्जरी कारें मिली हैं। इतना ही नहीं राठोड के घर में बने तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद हुए हैं।
Harvansh Singh Rathore के घर पर IT विभाग का छापा
आईटीआई डिपार्टमेंट ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के आरोप में पूर्व विधायक राठौड़ और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के घर पर छापे मारे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पूर्व पार्षद और पूर्व विधायक के घर से 155 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की है। आईटी की रेड में करोड़ों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों के अलावा 3 करोड़ रुपए की नकदी भी बरामद हुई है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के साथ बीड़ी बनाने का कारोबार करने वाले केशरवानी ने 140 करोड़ के टैक्स की चोरी की है। राजेश केशरवानी बीड़ी बिजनेस के साथ साथ भवन निर्माण का व्यवसाय भी करता था।
Harvansh Singh Rathore के घर से IT विभाग छापे में मगरमच्छ बरामद
वहीं, हरवंश सिंह राठौड़ के घर से तीन क्रोकोडायल बरामद होने के बाद आईटीआई डिपार्टमेंट ने तुरंत वन विभाग को इस बारे में सूचित किया। वन विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने तीनों मगरमच्छों को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, अब ये पता नहीं चल पाया कि राठौड़ ने मगरमच्छ क्यों पाले हुए थे।
दूसरी तरफ आईटी विभाग ने राजेश केशरवानी के घर से इंपोर्टेड कारें भी बरामद की हैं। बरामद कारें केसरवानी के घर के किसी भी सदस्य के नाम पंजीकृत नहीं थीं। आईटी डिपार्टमेंट ने परिवहन विभाग से कारों के संबंध में जानकारी मांगी है।
मध्य प्रदेश के सागर जिला के कारोबारी हरवंश सिंह राठौड़ ने साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट से बंडा विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह विधायक चुने गए थे। उनके पिता हरनाम सिंह भी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। फ़िलहाल आईटी विभाग की कार्यवाही जारी है।