Site icon www.4Pillar.news

चीतों की रक्षा करेंगे कुत्ते, ITBP दे रही है ट्रेनिंग : Video

हाल ही में नामीबिया से 8 चीतों को विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया था। जिन्हे मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। अब इन चीतों की रखवाली करने के लिए ITBP कुत्तों को ट्रेनिंग दे रही है।

हाल ही में नामीबिया से 8 चीतों को विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया था। जिन्हे मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। अब इन चीतों की रखवाली करने के लिए ITBP कुत्तों को ट्रेनिंग दे रही है।

भारत में चीतों की घटती हुई संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने नामीबिया से आठ चीतों को लाकर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा है। देश में चीता प्रजाति को बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि, नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। शिकारियों से बचाने के लिए अब इन चीतों की रखवाली का जिम्मा वन विभाग के अलावा ITBP को दिया गया है। ITBP इन आठ चीतों की रखवाली के लिए जर्मन शेफर्ड डॉग्स को ट्रेंड कर रही है।

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए चीतों की शिकारियों से रखवाली के लिए जर्मन शेफर्ड कुत्तों को , भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचकूला में जर्मन शेफर्ड कुत्तों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जर्मन शेफर्ड डॉग्स शिकारियों से चीतों की रक्षा करेंगे। ”

देखें ट्रेनिंग का वीडियो

आईएस दुहन , आईजी, आईटीबीपी ने कहा ,” स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स के दौरान, कुत्तों को बाघ की खाल और हड्डियों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन कुत्तों को हमारे द्वारा ,WWW-India ( वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर इंडिया ) के सहयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। ”

आपको बता दें, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल का बेसिक ट्रेनिंग सेंटर हरियाणा के पंचकूला में है। जहां , इन डॉग्स को चीतों की रक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।

Exit mobile version