जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने शोपियां में 3 आतंकियों को किया ढेर ,मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर। शोपियां और हंदवाड़ा में दो जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी।

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन आल-आउट के तहत सेना ने बड़ा अभियान जारी किया हुआ है। शोपियां और हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आज सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने शोपियां के केलर इलाके में तीन आतंकवादियों गिराया है।मारे गए तीनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन थे।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान बशरत अहमद ,आकिब अहमद और सजद के रूप में हुई है। बशरत और आकिब पुलवामा और सजद शोपियां का रहने वाला। है इलाके में 5-6 आतंकवादियों के छुपे होने की सुचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया।

आज सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों ने पुरे इलाके को घेरा हुआ है। सर्च अभियान जारी है।

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को घेरा हुआ है। मुठभेड़ जारी है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *