Site icon 4pillar.news

Janhvi Kapoor ने दिखाई अपनी बनाई खूबसूरत पेंटिंग्स की झलक, कहा- ‘जब पापा तुम्हे…’

Janhvi Kapoor ने दिखाई अपनी बनाई खूबसूरत पेंटिंग्स की झलक

Janhvi Kapoor ने हाल ही में अपनी बनाई कुछ खूबसूरत पेंटिंग की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस ने बताया कि ये पेंटिंग्स उन्होंने पापा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। वहीं हाल ही में जान्हवी ने अपने एक ऐसे टैलेंट के बारे में बताया है, जिसके बारे में शायद ही उनके फैंस को मालूम होगा। दरअसल उन्हें पेंटिंग करने का शौक है। हाल ही में जान्हवी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी बनाई चित्रकारी की झलक दिखाई है।

Janhvi Kapoor ने बनाई खूबसूरत पेंटिंग्स

दरअसल हाल ही में जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें अपने द्वारा बनाए गए चित्रों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में जान्हवी को माता लक्ष्मी जी की पेंटिंग के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने एक खुले आसमान का चित्र भी बनाया है।

इन प्यारी इस तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, “जब पापा आपकी पेंटिंग्स के साथ आपको एक स्टूडेंट की तरह पोज करने के लिए कहते है, ताकि वो उन्हें अपने फ्रेंड्स ग्रुप में फॉरवर्ड कर सके और आपके बेसिक आर्ट स्किल को भी बढ़ा-चढ़ा कर पेश करें।”

अन्नया पांडे ने किया ये कमेंट

वहीं जैसे ही Janhvi Kapoor ने ये तस्वीरें शेयर कि तो उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाई। अनन्या ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूट।’ इसके साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी लगाई है। इसके अलावा जोया अख्तर और मनीष मल्होत्रा ने भी हार्ट इमोजी ड्राप करते हुए उनकी तारीफ की है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी जान्हवी कपूर

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो जान्हवी कपूर पिछली बार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवारा’ में नजर आई थी। वहीं अब वे करण जौहर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में नजर आएँगे।

यह भी पढ़े : ग्रीन साड़ी में जान्हवी कपूर ने बिखेरा हुस्न का जलवा, तस्वीरें देख पापा बोनी कपूर ने किया ये कमेंट 

Exit mobile version