4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Jasmin Bhasin और Aly Goni ने दी दीवाली की शुभकामनाएँ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

Jasmin Bhasin और Aly Goni ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को दीवाली की शुभकामनाएँ दी है।

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) टीवी के मशहूर कपल्स में से एक है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अली और जैस्मिन के चाहने वाले उनकी हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है। ऐसे में ये कपल भी अपने फैंस को निराश नहीं करता और अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस संग शेयर करते रहता है। इसी बीच हाल ही में दोनों ने अपने दीवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है।

Jasmin Bhasin और Aly Goni ने फैंस को विश की दीवाली

दरअसल हाल ही में अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने फैंस को दीवाली की शुभकामनाएँ दी है। पहली तस्वीर में अली गोनी को अर्सलान गोनी, सुजैन खान , जैस्मिन भसीन और इल्हाम गोनी सहित कंई अन्य लोगों के साथ पोज देते देखा जा सकता है।

दूसरी तस्वीर में अली अपने दोस्तों और एक्टर्स राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और रिम शेख के साथ नजर आ रहे है। तीसरी तस्वीर में अली और जैस्मिन को साथ में देखा जा सकता है। वहीं लास्ट तस्वीर में वे अकेले पोज देते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “हैप्पी दीवाली।’ इसके साथ ही उन्होंने माई पीपल और फैमिली जैसे हैसटैग लगाए है।

जैस्मिन ने शेयर की ये तस्वीरें

वहीं जैस्मिन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को विश किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “हैप्पी दीवाली।”

फैंस ने लुटाया प्यार

अली और जैस्मिन की इन प्यारी सी तस्वीरों पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “हैप्पी दीवाली Jasly, हम कामना करते है कि आप दोनों जीवन भर साथ रहे।’ एक ने लिखा, ‘आप दोनों को शांति, स्वास्थ्य और खुशियों से भरी दीवाली की शुभकामनाएँ। आप दोनों का प्यार यूं ही बना रहे।” कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उन्हें दीवाली की बधाई दी है।

यह भी पढ़े : Jasmin Bhasin : कॉर्निया खराब होने के बाद जैस्मिन भसीन के साथ साए की तरह रहे अली गोनी, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरी आँखें बनने के लिए थैंक्यू …’

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *