Christmas Celebration: जैस्मिन भसीन ने हाल ही में अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाया। वहीं अब एक्ट्रेस ने…
मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस एक साथ शेयर करती रहती है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट (Christmas Celebration) किया, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई है।
जैस्मिन भसीन का Christmas Celebration
जैस्मिन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। दरअसल ये फोटोज उनके क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान की है। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर की शार्ट ड्रेस पहने बेहद प्यारी लग रही है। पहली तस्वीर में वे क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रही। है दूसरी तस्वीर में जैस्मिन के बॉयफ्रेंड व एक्टर अली गोनी भी उनके साथ नजर आ रहे है।
इसके अलावा भी अरसलान गोनी, सुजैन खान, आदित्य सील, अनुष्का रंजन और पवित्रा गाँधी सहित कंई अन्य सेलेब्स को उनके साथ ये त्यौहार सेलिब्रेट (Christmas Celebration)करते देखा जा सकता है। फोटोज में ये सभी दोस्त साथ में पोज देते नजर आ रहे है। वहीं एक तस्वीर में अली और जैस्मिन साथ में काफी क्यूट लग रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा, “साल का सबसे पसंदीदा समय।”
टीवी से लेकर फिल्मों तक से जैस्मिन ने बनाई पहचान
बात करें जैस्मिन भसीन की प्रोफेशनल लाइफ कि तो इन्होने साल 2011 में तमिल फिल्म वानम से अपने करियर की शरूवात की थी। वहीं इसके बाद इन्होने टशन-ए-इश्क, दिल से दिल तक और दिल तो हैप्पी है जी सहित कंई टीवी सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा ये कंई रियलिटी शो जैसे बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी है। टीवी के अलावा जैस्मिन म्यूजिक वीडियो और पंजाबी फिल्मों में भी काम करती है।
यह भी देखें: जैस्मिन भसीन को अली गोनी ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, देखिए एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो




