T20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। बुमराह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
MI vs SRH IPL Match 2022: टी20 क्रिकेट मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार के दिन इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल 2022 के टी20 क्रिकेट मुकाबलों में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। मंगलवार के दिन खेले गए मैच में जसप्रीत ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज वाशिंगटन सूंदर को बोल्ड किया वैसे ही इस खास रिकॉर्ड को बनाने में सफल हुए।
दूसरे गेंदबाजों के रिकॉर्ड
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की बात करें तो टी 20 मुकाबलों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर पुजारा हैं। भुवी टी 20 क्रिकेट में 223 विकेट झटक चुके हैं। तीसरे स्थान पर जयदेव उनादकट हैं। जयदेव 201 विकेट ले चुके हैं। चौथे स्थान पर विनय कुमार है। विनय के नाम 194 विकेट दर्ज हैं। वहीँ पांचवें स्थान पर इरफ़ान पठान हैं। उन्होंने टी 20 मुकाबलों में 173 विकेट लिए हैं। इस तरह जसप्रीत बुमराह टी 20 क्रिकेट मुकाबलों में सबसे ज्यादा 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज़ बन गए है।
विश्व के क्रिकेटर
भारत की तरफ से टी 20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों सबसे ज्याद विकेट लेने वाले भारतीय खिलाडी आर अश्विन है। अश्विन ने अब 274 विकेट लिए हैं। पुरे विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी ड्वेन ब्रावो हैं। गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने टी 20 मुकाबलों में 587 विकेट लिए हैं।