संजना गणेशन को भगा ले जाना चाहते थे जसप्रीत बुमराह, एंकर ने खुद किया खुलासा

Jasprit Bumrah elope: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की पहली मुलाकात 2013-14 में IPL सीजन के दौरान हुई थी। उस समय संजना ने बुमराह का इंटरव्यू लिया था।

Jasprit Bumrah elope: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लव स्टोरी

जसप्रीत और संजना की प्रेम कहानी भी क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई थी। दरअसल, आईपीएल 2014 के सीजन के दौरान संजना ने जसप्रीत बुमराह का एक इंटरव्यू लिया था। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई।

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी

संजना और जसप्रीत की दोस्ती 2019 के ICC वनडे विश्व कप के दौरान प्यार में बदल गई। दोनों ने करीब डेढ़ साल तक डेटिंग की। इसके बाद 15 मार्च 2021 में दोनों ने एक निजी समारोह में गोवा में शादी कर ली। 4 सितंबर 2023 को उनके बेटे अंगद का जन्म हुआ।

संजना को भगा ले जाना चाहते थे बुमराह

हाल ही में संजना गणेशन ने खुद खुलासा किया कि बुमराह (Jasprit Bumrah elope) ने उनके सामने भाग कर शादी करने का प्रपोजल रखा था। दरअसल, संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के यूट्यूब चैट शो ‘घर का बॉस कौन’ में नजर आए। इस दौरान संजना गणेशन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जसप्रीत ने शादी से पहले भाग जाने की बात कही थी।

संजना गणेशन ने चैट शो में हँसते हुए कहा ,”तुम रन लेने भी नहीं भागते, मेरे साथ क्या भागोगे ? “पत्नी के इस ब्यान से बुमराह थोड़ा असहज महसूस करने लगे और दूसरी तरफ हरभजन सिंह तथा उनकी पत्नी गीता बसरा हंसने लगे। कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसके अलावा संजना (Sanjana Ganesan) का एक और पॉडकास्ट वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले संजना गणेशन ने  मोमेंट ऑफ़ साइलेंस’ पॉडकास्ट में कहा था कि अंगद के जन्म के बाद जसप्रीत न केवल एक बेहतर इंसान बल्कि एक बेहतर क्रिकेटर भी बन गए हैं। उन्होंने बताया कि पारिवारिक जीवन और घर की शांति ने बुमराह को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

कौन हैं संजना गणेशन ?

संजना गणेशन एक जानी मानी स्पोर्ट्स प्रजेंटर और एंकर हैं। संजना का जन्म 6 मई 1991 महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उनके पिता गणेशन राधास्वामी एक मैनेजमेंट गुरु हैं। संजना की माता सुषमा गणेशन एक वकील हैं। संजना ने होम सिटी पुणे से बीटेक की डिग्री की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और स्पोर्ट्स प्रजेंटिंग का करियर अपनाया।

जसप्रीत बुमराह के बारे में जानिए

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वे अपनी गेंदबाजी के अनोखे स्टाइल और यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन एक पावर कपल के रूप में जाने जाते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top