Govt Jobs: दिल्ली में निकली 7000 फील्ड सर्वेयर के पदों की भर्तियां,जल्द करें आवेदन
दिल्ली सरकार के साथ काम कर 25000 से 30000 हजार रुपए कमाने का सुनैहरी अवसर।दिल्ली सरकार का योजना आयोग आगामी संभावित जरूरतों का आंकलन कर रहा है।
इस आंकलन के तहत आने वाले वर्षों में दिल्ली में कितने अस्पताल स्कूल,कॉलेज,बिजली पानी सड़क आदि की कितनी जरूरत पड़ेगी।इस योजना के तहत सभी दिल्ली वासियों के घरों की आर्थिक,शिक्षा,स्वास्थ्य,आय,रोजगार ,सामाजिक आर्थिक शिक्षा संबधित मूल जानकारी इकट्ठा की जा रही है।इस जानकारी को समय समय पर अपडेट भी किया जाता रहेगा ताकि दिल्ली सरकार सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का सही तरीके से क्रियान्वन कर सके।
इस कार्यक्रम को अमलीजामा देने के लिए दिल्ली सरकार लगभग 7000 फील्ड सर्वेयर की आवश्यकता है।इस योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।जिसका विवरण निम्न प्रकार से है।
पद: फील्ड सर्वेयर
रिक्तियां : 7000
शैक्षणिक योग्यता : कम से कम 12वीं पास एवम स्मार्ट फोन पर इंगलिश टाइपिंग में दक्षता।
जरूरत: अपना स्मार्ट फोन होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http;//des.delhigovt.nic.in पर जाकर देखें।