John Does Case में Aishwarya Rai ने दिल्ली High Court का दरवाजा खटखटाया है। ऐश्वर्या राय ने उनकी AI जनरेटेड आपत्तिजनक तस्वीरों पर रोक लगाने की मांग की है।
John Does Case: Aishwarya Rai ने कोर्ट में लगाई गुहार
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपने निजता के अधिकार की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की है। जिसमें उन्होने अपने नाम, तस्वीरों और छवि के अनधिकृत उपयोग पर रोक लगाने की मांग की है। यह मामला मुख्य रूप से ऑनलाइन फ्रॉड, मॉर्फ्ड, John Does Case और AI जनरेटेड आपत्तिजनक कंटेंट से जुड़ा हुआ है।
John Does Case क्या है ?
9 सितंबर 2025 को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने विभिन्न वेबसाइट और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को जॉन डज केस (John Does Case) कहा जाता है। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाती है। उनका आरोप है कि ये एंटिटी उनके नाम और छवि का बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल कर रही हैं। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंच रहा है और व्यावसायिक फायदे उठाए जा रहे हैं।
Aishwarya Rai ने की अनाधिकृत वेबसाइट पर रोक की मांग
ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि कुछ वेबसाइट जैसे , aishwaryaworld.com खुद को उनकी आधिकारिक वेबसाइट बताकर, झूठा दावा कर रही है। ये साइट्स उनकी तस्वीरें, वॉलपेपर हुए अन्य कंटेंट बेच रही हैं।
इसके अलावा “ऐश्वर्या नेशन वेल्थ” नामक कंपनी ने अपने लेटरहेड पर उनकी तस्वीर लगाए रखी है। इस कंपनी ने ऐश्वर्या राय को अपना चेयरपर्सन बताया हुआ है। जबकि अभिनेत्री का इससे कोई लेना देना नहीं है। उनके वकील संदीप सेठी ने कोर्ट को बताया कि यह पूरी तरह से फ्रॉड है।
ऐश्वर्या राय की न्यूड और मॉर्फेड फोटोज
John Does Case: याचिका में सबसे गंभीर आरोप यह है कि ऐश्वर्या राय की तस्वीरों को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस द्वारा मॉर्फ करके पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाए जा रहे हैं। इनमें उनकी फोटोज को ओवरलैप करके न्यूड दिखाया जाता है। Aishwarya Rai के वकील ने कोर्ट में सबूत पेश कर कार्रवाई की मांग की है। वकील संदीप सेठी ने अदालत से कहा कि ये तस्वीरें ऐश्वर्या राय की असली तस्वीरें नहीं हैं। सेठी ने कोर्ट से कहा कि ये एक व्यापक ट्रेंड का हिस्सा हैं, जहां सेलेब्रिटीज की पहचान का दुरूपयोग करके ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है।
ऐश्वर्या राय ने लगाई व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए गुहार
ऐश्वर्या राय बच्चन ने Delhi High Court में अपील की है कि उनके नाम, छवि, आवाज, वीडियो और अन्य पर्सनैलिटी एलिमेंट्स के कमर्शियल या अनिधिकृत उपयोग पर रोक लगाई जाए। यह कॉपीराइट एक्ट के तहत आता है, जहां सेलेब्रिटीज अपनी छवि के मालिकाना हक का दावा कर सकते हैं। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस तेजस करिया ने संकेत दिया कि वह अंतरिम आदेश जारी करेंगे। जिससे ऐसी वेबसाइट और प्लेटफार्म को चेतावनी दी जाएगी। अदालत ने कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन स्पेसिफिक URLs भी दे सकती हैं, जिन्हे ब्लॉक किया जा सके।
कॉपीराइट और डिजिटल राइट्स का है मामला
यह मामला सेलेब्रिटीज की प्राइवेसी और डिजिटल राइट्स से जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन ने ऐसी याचिकाएं दायर की थी। 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन से जुड़े एक फेक न्यूड वीडियो पर रोक लगाई थी। 2023 में DHC ने अभिनेता अनिल कपूर के “झकास” तकियाकलाम पर रोक लगाई थी। इसी तरह जैकी श्रॉफ ने भी दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटया था। उन्होंने अपने “भीड़ू”कैचफ्रेज पर रोक लगाने की मांग की थी।
- ये भी पढ़ें: Teachers Day: काजोल से लेकर अनुपम खेर तक, टीचर्स डे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया अपने गुरुओं को याद, देखें तस्वीरें
- शहनाज़ गिल ने फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से किया बॉलीवुड में डेब्यू
- Simrat Kaur Nude Video: सिमरत कौर का न्यूड वीडियो हुआ वायरल
(Aishwarya Rai Nude: ऐश्वर्या राय की न्यूड तस्वीरें हुई लीक
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Nude) की फेक न्यूड तस्वीरें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फैलाई जा रही हैं। मुख्य रूप से ये मॉर्फ्ड इमेजिज यूट्यूब, विभिन्न वेबसाइट हुए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। हालांकि, यह लीक से ज्यादा क्रिएट एंड डिस्ट्रीब्यूट का मामला है। क्योंकि ये असली फोटोज नहीं बल्कि फेक जनरेटेड कंटेंट हैं। वकील ने John Does Case के अज्ञात एंटिटी और फेक वेबसाइट पर आरोप लगाए हैं।