Jumanji: The Next Level Movie Review: एक्शन और रोमांच से भरपूर है जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल हॉलीवुड मूवी
दिसम्बर 13, 2019 | by pillar
हॉलीवुड मूवी जुमांजी की पहली क़िस्त 1995 में आई थी। ‘रॉबिन विलियम्स’ की ‘की बोर्ड’ गेम पर आधारित फिल्म को बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब पसंद किया था।
साल 2017 में WWE के रेसलर ‘ड्वेन जॉनसन’( Dwayne Johnson) जुमांजी के सीक्वल ‘जुमांजी वेलकम टू जंगल’ के साथ आए। इस फिल्म में बोर्ड गेम कंप्यूटर गेम बन गया था। इस फिल्म ने रोमांच की दुनिया में दर्शकों का दिल जीता था। इस साल 2019 में जुमांजी फिर लौटी है वो भी नेक्स्ट लेवल के साथ।
हॉलीवुड की एक्शन और रोमांच से भरपूर फ़िल्में देखने वालों के लिए ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ एक मजेदार फिल्म है। Video:सलमान खान की दबंग 3 फिल्म का ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ गाना रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल
हॉलीवुड मूवी Jumanji: The Next Level Movie की कहानी ‘बेथनी’ ,’स्पेंसर’ ,’फ्रिज’ और ‘मार्था’ की है। जो ‘जुमांजी गेम’ की तरफ कभी भी नहीं देखने का फैसला करते हैं। लेकिन जब लोग छुट्टियों पर आते हैं तो उन्हें ‘स्पेंसर’ कहीं नहीं मिलता है। इसके बाद ‘स्पेंसर’ के दोस्त समझ जाते हैं कि वो कहां होगा। इस तरह चारों फिर से गेम में पहुंच जाते हैं। इस बार किशोरों के साथ उनके बुजुर्ग भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मना रहें शादी की दूसरी सालगिरह, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Jumanji: The Next Level Movie फिल्म में सबसे दिलचस्प बात यह है कि गेम में पहुंचते ही हर किसी का किरदार बदल जाता है। सबका बॉडी एक्सचेंज होता है। इस तरह फिल्म के निर्देशक ‘जैक कासडन’ ने कहानी को नया रूप देने की कोशिश की है। साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए खूब मेहनत कर रही है अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा
‘Jumanji: The Next Level Movie’ फिल्म में ‘ड्वेन जॉनसन’ का अभिनय बहुत शानदार है। ‘कैरन गीलन’ को पर्दे पर देखना बहुत मजेदार है। उनके एक्शन सीन ज़बरदस्त हैं। ‘केविन हार्ट’ हंसाने की बहुत कोशिश करते हैं। ‘जैक ब्लैक’ और ‘डैनी डिवीटो’ का अभिनय भी शानदार है। इस हॉलीवुड मूवी में ‘निक जोनस’ और ‘एक्वाफिना’ भी हैं। उनका अभिनय भी अच्छा है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने किया भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन,आलोचनाओं की वजह से लिया ये फैसला
RELATED POSTS
View all