Site icon www.4Pillar.news

जस्टिस एनवी रमना बने देश के 48 वें चीफ़ जस्टिस ,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के नए चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस एनवी रमना को शपथ ग्रहण कराई । इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सुप्रीम कोर्ट के कई जज उपस्थित रहे । जस्टिस एनवी रमना अगले 16 महीने तक देश के चीफ जस्टिस रहेंगे ।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के नए चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस एनवी रमना को शपथ ग्रहण कराई । इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सुप्रीम कोर्ट के कई जज उपस्थित रहे । जस्टिस एनवी रमना अगले 16 महीने तक देश के चीफ जस्टिस रहेंगे ।

जस्टिस एनवी रमना आज देश के 48 वें मुख्य न्यायधीश (CJI ) बने । जस्टिस एनवी रमना का कार्यकाल अगले 16 महीने से अधीक समय तक यानि 26 अगस्त 2022 तक रहेगा । इससे पहले एस ए बोबडे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रह चुके हैं । उन्होंने पिछले महीने ही जस्टिस एनवी रमना की नियुक्ति की सिफारिश भेजी थी । जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी और एनवी रमना को नया CJI बनाया गया ।

जानिए नये जस्टिस एनवी रमना के बारे में : जस्टिस एनवी रमना का जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोनवार्म गांव में 27 अगस्त 1957 को हुआ । उन्होंने अपनी शिक्षा लॉ और विज्ञान से पूरी की । वो कुछ समय तक स्थानीय पत्रकार भी रहे । रमना जी अपना वकालत का कार्य 10 फरवरी 1983 से शुरू किया । उन्होंने आंध्र प्रदेश के कोर्ट से लॉ के प्रक्टिस शुरू की । वर्ष 2000  में वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी जज बने । 2014 में सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियुक्ति हुई । अपनी सुप्रीम कोर्ट की नियुक्ति से पहले वो दिल्ली हाई कोर्ट मुख्य न्यायधीश थे । अब उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक रहेगा ।

बता दे, इस समय सुप्रीम कोर्ट में 6 जजों के पद खाली हैं । इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिफारिश भेजना भी चीफ जस्टिस एनवी रमना का कार्य होगा ।

Exit mobile version