Kajol News: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नो किसिंग पालिसी पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा कि लोग क्या कहेंगे इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol News) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। बता दे कि उन्होंने कुछ समय पहले ही 29 साल बाद अपनी नो किसिंग पालिसी को तोडा है। द ट्रायल के दौरान काजोल के लिप लॉक का वीडियो खूब वायरल हुआ था। द ट्रायल फिल्म की प्रमोशन के दौरान काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कितनी मजबूत महिला है। उन्होंने कहा कि समय के उतार चढ़ाव ने उन्हें और मजबूत बनाया है।
Kajol News, काजोल ने अपनी परवरिश को लेकर की बात
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि लोग क्या कहेंगे। मेरी मां ने मेरी परवरिश की है और सिखाया कि जीवन में परिवार के अलावा भी बहुत कुछ मायने रखता है।
काजोल ने कहा,”हमारी लाइफ हमारी खुद की जिम्मेदारी होती है। किसी की सोच या कोई हमारे बारे में क्या कह रहा है, ये मायने नहीं रखता है। पहले अपने जीवन की जिम्मेदारी लेते हुए वो करो जो आप चाहते हैं। वो मत करो जो समाज आपसे करने के लिए कहता है। अंत में समाज वही स्वीकार करता है, जो आप अपने जीवन के लिए अच्छा सोचते हैं।”
इस फिल्म में नजर आएंगी काजोल
बात करें काजोल की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे पिछली बार फिल्म दो पत्ती (Do Patti) में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। वहीं इस फिल्म में काजोल के साथ कृति सेनन और शाहिर शेख को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था।