कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान को सिनेमा का भगवान (Cinema God) बताया है। इसके साथ ही उन्होंने किंग खान की बीते दिन रिलीज हुई फिल्म जवान की भी खूब तारीफ की है।
शाहरुख खान की बीते दिन रिलीज हुई फिल्म ‘जवान ने इतिहास रच दिया है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे है। वहीं अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है। इस नोट में कंगना ने शाहरुख और उनकी फिल्म जवान की खूब तारीफ की है।
कंगना रनौत ने की शाहरुख खान की तारीफ
कंगना रनौत ने Shahrukh Khan की तारीफ करते हुए लिखा, ’90 के दशक में लवर बॉय के नाम से प्रसिद्ध हुए, फिर एक दशक तक स्ट्रगल किया। चालीस के दशक के अंत तक और पचास के मध्य तक अपनी ऑडियंस के साथ एक बार फिर कनेक्शन बिठाने की कोशिश कि और अब लगभग 60 की उम्र में इंडिया के मास हीरो के रूप में उभरे है। ये सब असल जिंदगी के सुपर हीरो से कम नहीं है।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मुझे वो समय याद है जब लोगों ने इन्हे नजरअंदाज किया था और इनकी पसंद का मजाक उड़ाया था। लेकिन इनका स्ट्रगल उन सभी कलाकारों के लिए मास्टर क्लास है जो अपने लंबे करियर का आनंद ले रहे है लेकिन उन्हें दोबारा खोज और इस्टैब्लिश करना होगा।’
कंगना ने शाहरुख खान को कहा- सिनेमा का भगवान
कंगना ने आगे लिखा, ‘शाहरुख खान सिनेमा के ऐसे भगवान है जिसकी इंडिया को जरुरत है, न केवल उनके हग्स और डिंपल्स के लिए बल्कि दुनिया को गंभीर रूप बचाने के लिए। आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को मेरा नमन किंग खान। पूरी टीम को बधाई।’
Leave a Reply