अब रेल की पटरियां बची हैं उनपर भी लिखवा दो मैं भी चौकीदार: कन्हैया कुमार
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बिहार के बेगूसराय से लड़ रहे हैं चुनाव। आचार संहिता के उल्लंघन पर मोदी सरकार को घेरा।
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भारतीय रेलवे द्वारा अचार संहिता ले उल्लंघन पर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा। ‘चाय के कप को भी नहीं छोड़ा। वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करवा लेते हैं। प्रचार के लिए बस अब रेल की पटरियों और बादलों पर ‘चौकीदार’ लिखवाना बचा है। काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया।”
बताते चलें ,कल शुक्रवार को काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे के यात्री ने ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे हुए एक चाय के कप की फोटो के साथ ट्वीट किया था। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। रेलवे ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि कप को अब हटा लिया गया है और संबधित ठेकेदार के खिलाफ करवाई की गई है। ये विज्ञापन ‘संकल्प’फाउंडेशन ने दिया था।
रेलवे पर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों टिकट जारी करने का आचार संहिता के उलंघन का आरोप लग चूका है। बाद में रेलवे ने इसे अनजाने में हुई गलती बताया था।
चाय के कप को भी नहीं छोड़ा! वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं। प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर ‘चौकीदार’ लिखवाना बचा है। काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया। pic.twitter.com/C10O6B56PT
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 30, 2019