Kapil Anaira:कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा संग शेयर की तस्वीर

कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा संग शेयर की तस्वीर, बच्ची की क्यूटनेस पर फ़िदा हुए फैंस 

Kapil Anaira: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा संग एक क्यूट सी तस्वीर साझा की है। तस्वीर में नन्ही अनायरा बिलकुल अपने पापा की तरह पोज देती नजर आ रही है।

Kapil Anaira:कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा संग शेयर की तस्वीर

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे है। बीते दिनों कपिल ने अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ संग एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों इलेक्ट्रिकल स्टैंडिंग स्कूटर पर राइड करते नजर आ रहे थे। अब कपिल ने अपनी ‘छोटी सी दुनिया’ अनायरा संग तस्वीर साझा की है।

पिता की तरह पोज देती नजर आई नन्ही अनायरा

हाल ही में कपिल ने अपनी बेटी अनायरा संग एक क्यूट सी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों सीढ़ियों पर बैठे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान कपिल शर्मा जहां स्वेट शर्ट और वाइट कैप में नजर आ रहे है, वहीं पिंक टॉप और ब्लू जींस में नन्ही अनायरा काफी क्यूट दिख रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘मेरी छोटी सी दुनिया।’

बच्ची की क्यूटनेस पर फ़िदा हुए फैंस

सेलेब्स ने लुटाया प्यार

कपिल और अनायरा की इस क्यूट फोटो पर ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर प्यार बरसाया है। अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अनायरा, तुम बेहद प्यारी हो। इसके चेहरे के एक्सप्रेशन तो देखो जरा।’ वहीं फैंस भी कमेंट करते हुए अनायरा को बेहद क्यूट बता रहे है।

हाल ही में शेयर किया था ये वीडियो

कपिल शर्मा ने हाल ही में वाइफ गिन्नी चतरथ संग एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दोनों इलेक्ट्रिकल स्टैंडिग स्कूटर पर राइड करते नजर आ रहे है। ये वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने बताया कि, ‘हमेशा की तरह गिन्नी ही जीती।’

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version