Karthik Shehzada: जानें शहज़ादा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

Karthik Shehzada: कार्तिक आर्यन कृति सेनन मनीषा कोइराला और परेश रावल स्टारर शहजादा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शहजादा फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।

Karthik Shehzada: जानें शहज़ादा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रोहित धवन के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन स्टारर शहजादा फिल्म शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में एकबार फिर कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी नजर आई। फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोई शहजादा फिल्म को सुपर डुपर बता रहा है तो कोई फ्लॉप बता रहा है। हालांकि, इसी बीच शहजादा फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गई है।

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शहजादा फिल्म ने बॉक्स पर पहले दिन 7 करोड़ के करीब कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े अर्ली ट्रेड के हैं और आधिकारिक आंकड़े कम ज्यादा हो सकते हैं। आपको बता दें, इस पहले पिछले साल कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया फिल्म ने रिलीज के दिन 14.11 रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म का कुल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 260 करोड़ का था।

शहजादा की किन फिल्मों से है टक्कर ?

शुक्रवार के दिन शहजादा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही मार्वल्स स्टूडियो की हॉलीवुड फिल्म ‘एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया’ ( Ant Man and the Wasp: Quantumania ) भी रिलीज हुई है। इनके अलावा धनुष की वाथी फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके अलावा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म पहले से ही सिनेमाघरों में चल रही है। रणबीर कपूर की ‘तमाशा’ और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ भी चल रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Karan Johar Kids ने उड़ाया उनके पॉउट का मजाक Daughter: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा के नाम प्यारा सा पोस्ट Param Sundri से सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने Babul Supriyo: बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो Rumor:मुंबई में अमिताभ के बंगले पर बम रखने की अफवाह ने मचाया हड़कंप India Reports: कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख Twitter Office: ट्विटर के दिल्ली और गुड़गांव ऑफिस पर मारी रेड