
Kartik Aaryan की सुपरहिट फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के डायरेक्टर समीर विध्वंस ने शादी कर ली है। वहीं अब कार्तिक ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर समीर विध्वंस (Sameer Vidwans) शादी के बंधन में बंध चुके। है समीर ने 29 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और असिसटेंट डायरेक्टर जुली सोनलकर से शादी कर ली है। बीते दिन उन्होंने अपना वेडिंग रिसेप्शन रखा था, जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और गजराज राव सहित कंई सितारे शामिल हुए। वहीं अब कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए इस नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएँ दी है।
Kartik Aaryan ने दी समीर विध्वंस को शादी की बधाई
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में समीर और जुली के वेडिंग रिसेप्शन से कई खुबसूरत तस्वीरें शेयर की है। सामने आई तस्वीरों में कार्तिक ब्लू सूट पहने काफी जच रह है। पहली तस्वीर में एक्टर को न्यूलीवेड कपल के साथ पोज देते देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में उनके साथ दूल्हा-दुल्हन के अलावा गजराज राव और शरीन मंत्री सहित कई लोग नजर आ रहे है। तीसरी तस्वीर समीर और जुली, दूल्हा-दुल्हन बने काफी प्यार लग रहे है। चौथी तस्वीर में कार्तिक को सभी लोगों के साथ मिलकर खाना खाते हुए देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, “एक लव स्टोरी जिसे हमने सत्यप्रेम की कथा के सेट पर अपने सामने खिलते हुए देखा था। आपकी इस खूबसूरत जर्नी की हिस्सा बनकर बहुत ख़ुशी हुई। बधाई हो समीर विध्वंस सर और जुली सोनलकर।”
सत्यप्रेम की कथा में साथ कर चुके काम
बता दे की समीर विध्वंस ने कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा अडवाणी लीड रोल में नजर आई थी।