कार्तिक आर्यन ने शेयर किया ‘चंदू चैंपियन’ का नया प्रोमो, आर्मी का जवान बनने के लिए कड़ी ट्रेनिंग करते दिखे एक्टर 

Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कार्तिक अन्य सभी लोगों के साथ आर्मी का जवान बनने की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे है।

Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू  चैंपियन (Chandu Champion) के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं इसी बीच अब इस फिल्म एक नया प्रोमो सामने आया है। चंदू चैंपियन का यह प्रोमो काफी मजेदार है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे है।

Chandu Champion का नया प्रोमो

सामने आए वीडियो में कार्तिक आर्यन को आर्मी का जवान बनने की कड़ी ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है। वीडियो के शुरुवात में कमांडर उन्हें नमूने कहकर पुकारता है। वीडियो में कमांडर उन्हें कहते है-‘नमूनों कल से तुम्हारी फौज की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।’ इसके बाद सभी कभी एकसाथ ब्रश करते तो कभी जूते पोलिश करते नजर आ रहे है। इसके अलावा वीडियो में सभी जवानों को ‘गोरे गोरे बांके छोरे’ गाना गाते हुए वॉक करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, “नमूना नहीं चैंपियन है वो… बस 3 दिन बाकी है।”

कब रिलीज होगी ये फिल्म

Kartik Aaryan: दस साल बाद अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री लेने कॉलेज पहुंचे कार्तिक आर्यन, कहा- ‘बैकबेंच पर बैठने से लेकर…’

एक बार फिर साथ नजर आए कबीर सिंह और प्रीति, शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी ने अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर लगाई आग 

बता दे कि चंदू चैंपियन का निर्देशन कबीर खान ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के कड़ी मेहनत की है। मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाने के लिए एक्टर ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। यह फिल्म कुछ दिनों बाद यानि 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top