Katrina Kaif Bedroom: विकी कौशल के साथ शादी के बाद कैटरीना कैफ अपने ससुराल में बहुत खुश है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के शो में किया। कैटरीना कैफ ने अपने विकी कौशल के बेडरूम सीक्रेट का भी खुलासा किया है।
Katrina Kaif Bedroom: कैटरीना ने किया विक्की कौशल के साथ बेडरूम सीक्रेट का खुलासा
कैटरीना कैफ इन दिनों अपने आगामी फिल्म ‘भुत पुलिस’ के प्रमोशन में व्यस्त है। इस दौरान कैफ ने अपने पति और ससुराल के बारे में कई राज खोले हैं। कैटरीना ने बताया कि विक्की कौशल उनको सुलाने के लिए बेडरूम में क्या करते हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर कटरीना ने यह भी बताया कि उसके ससुराल वाले उसको प्यार से किस नाम से पुकारते हैं। बता दें , कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दर्शकों को डराने और हंसाने वाली है।
कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने शादी से पहले अपने रिलेशनशिप को कैमरे की नजर से बचा कर रखा। शादी होने से कुछ दिन पहले ही विकी और कैटरीना के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई।
कैटरीना कैफ ने विकी कौशल की आदतों के बारे में खुलासा किया
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने विकी कौशल की अच्छी और परेशान करने वाली आदतों के बारे में खुलासा किया। विकी की अच्छी आदतों के बारे में कैटरीना कैफ ने कहा ,” मुझे लगता है कि उसे डांस करने और गाना गाने का शौक है। मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छे सिंगर हैं। कई बार जब मुझे नींद नहीं आती है तो मैं उनसे गाना गाने के लिए कहती हूं। ”
विकी ‘पैनिक बटन’ के नाम से बुलाते हैं
जब कैटरीना कैफ से विकी की बुरी आदत के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने जवाब में कहा ,” कभी कभी वह बहुत जिद करते हैं। ” कपिल शर्मा के शो में जब कैटरीना से पूछा गया कि ससुराल में उन्हे किस नाम से बुलाते हैं ? जवाब में कैटरीना कैफ ने कहा ,” किट्टो। ” वहीँ , विकी कौशल के बारे में एक और खुलासा करते हुए कैफ ने कहा कि विकी उन्हें ‘पैनिक बटन’ के नाम से बुलाते हैं।