सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में जॉब पाने के लिए लिखित और मौखिक इंटरव्यू होता है। इसी साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवार को नौकरी दी जाती है। लेकिन नौकरी देने वाली कंपनी के प्रतिनिधि कई बार इंटरव्यू के दौरान ऐसे सामन्य सवाल करते हैं जिनके बारे में उम्मीदवार जानते हुए भी सही जवाब नही दे पाते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं।
सबसे पहले तो हम आपको बता दें , देश में सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के काफी रिक्त स्थान हैं। लेकिन आज का युवा एक डी ग्रेड की नौकरी पाने के लिए तरस रहा है। इसी बीच अगर किसी कंपनी से आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर आता तो आप को इंटरव्यू में जाकर उसके प्रतिनिधियों को पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है।
जानिए सवाल और जवाब
- सवाल : कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं ? जवाब : संगणक
- सवाल : पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? जवाब : कूटशब्द
- कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं ? जवाब : गणक यंत्र
- सवाल : रेल को हिंदी में क्या कहते हैं ? जवाब : लोह पथगामिनी
- सवाल : कौनसा शहर मछली के आकार का है ? जवाब : जालौर
- सवाल : भारत में हीरे की खदाने कहां हैं ? जवाब : आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़
- सवाल : ऐसी कौनसी से चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ? जवाब : प्यास
- सवाल : इंसान के शरीर का कौनसा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है ? जवाब : भौहें
- सवाल : सोते ही नीचे गिर जाती हैं और जगते ही उठ जाती हैं ? जवाब : पलकें
इन सवालों के अलावा और भी कई ऐसे सवाल होते हैं जिनका उम्मीदवार सही समय पर सही जवाब नहीं दे पाता है। चलिए अब हम आपसे एक सवाल पूछते हैं। ” ऐसी कौनसी चीज है जो है, मगर दिखाई नहीं देती ? अपना जवाब कमेंट बॉक्स में दें।
RELATED POSTS
View all