देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण अब तक एक लाख 20 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7990322 है।

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण और मौतों के कुल मामले जानिए

देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण अब तक एक लाख 20 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7990322 है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 28 अक्टूबर 2020 बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7990322 है। जिनमें से 610803 सक्रिय मरीज हैं। वहीँ अब तक कोरोना वायरस के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 120010 हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 7259509 मरीज कोविड 19 महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। ये भी पढ़ें :मास्क कफ़न से छोटा होता है,पहने रखिये: परेश रावल

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की 28 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में जब से कोरोना वायरस महामारी आई है तब से लेकर 27 अक्टूबर 2020 तक 10,54,87,680 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 10,66,786 कोरोना परीक्षण 27 अक्टूबर को किए गए हैं। ये भी पढ़ें : ये हैं शादी के बाद दूसरे लोगों के साथ संबंध बनने के मुख्य कारण

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,893 नए मामले सामने आये हैं। इन्ही 24 घंटों में 508 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों में 15,054 की कमी आई है। देश में अब कोरोना वायरस के 610803 सक्रिय मामले रह गए हैं।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *