PM Modi ने आज अपने हरियाणा के दौरे पर एक व्यक्ति रामपाल कश्यप से मुलाकत की और उन्हें खुद जूते पहनाए। बता दे कि ये सख्श पिछले 14 सालों से…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नेआज डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के कंई हिस्सों का दौरा किया। वहीं अपनी इस यात्रा के दौरान मोदी ने एक ऐसे व्यक्ति से मुलाकात की, जिन्होंने पिछले 14 सालों से जूते नहीं पहने है। हरियाणा के कैथल से ताल्लुक रखने वाले इस व्यक्ति का नाम रामपाल कश्यप है, जिन्होंने चौदह वर्षों पहले एक कसम खाई थी।
PM Modi ने हरियाणा के इस सख्श को पहनाए जूते
दरअसल रामपाल कश्यप ने कसम खाई थी कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे खुद उनसे मुलाकात नहीं कर लेते तब तक वे पैरों में जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। वहीं जैसे ही आज मोदी को इस व्यक्ति के बार में पता तो उन्होंने खुद इस व्यक्ति से मुलाकात की और अपने हाथों से उन्हें जूते भी पहनाए।
पिछले 14 सालों से नंगे पांव रहे हरियाणा के रामपाल कश्यप
प्रधानमंत्री ने इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम उनसे मुलाकात करते है और इसके बाद खुद अपने हाथों से जूते पहनाते है। पीएम ने उस व्यक्ति से कहा कि वे भविष्य में ऐसा कोई प्रण न लें।
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “हरियाणा के यमुनानगर में आज रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होने 14 साल पहले व्रत लिया था कि मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे नहीं मिल लेता तब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा। मुझे आज उन्हें जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावना का सम्मान करता हूँ। परंतु मैं आग्रह करता हूँ कि वे इस तरह का प्रण लेने की बजाय किसी सामजिक अथवा देशित के कार्य का प्रण लें।”
प्रातिक्रिया दे