IPL 2020, KKR vs SRH : आईपीएल सीजन 2020 के 8वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अपना जीत का खाता खोला।
आईपीएल 2020 टूर्नामेंट के आठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अपनी शुरुआत की है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। हैदराबाद टीम के द्वारा दिए गए आसान टारगेट का पीछा करते हुए शुबमन गिल 70 और इयोन मोर्गन के नाबाद 38 रनो के बदौलत केकेआर ने मैच जीत लिया। केकेआर ने 18 ओवर में ही आसान लक्ष्य हासिल किया।
Analysing our opponents, team strength, and much more!
Catch our Knight @RealShubmanGill get candid with @SanjanaGanesan ahead of tonight's clash vs SRH 📽️#KKRvSRH #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/yS8UewmMwU
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
हैदराबाद टीम और प्रशंसकों की उम्मीदें कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी से थी। लेकिन दोनों ही खिलाडी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
Shubh-Man of the Match! 😍
@RealShubmanGill #KKRvSRH #Dream11IPL #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/vVHBRCybFP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
कोलकाता नाईट राइडर्स के शुबमन गिल को मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। शुबमन गिल ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाए।
Was happy that all the kids in the team got a good match and ended up on the winning side. @RealShubmanGill @NitishRana_27 @ShivamMavi23 #Nagarkoti ( be healthy) welcome #Varun and the big guys of @KKRiders u r awesome for looking after them.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 26, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत पर टीम के मालिक शाहरुख़ खान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर बधाई दी है। शाहरुख़ खान ने ट्वीटर पर लिखा ,” बहुत अच्छा लगा कि टीम के युवा खिलाडियों को अच्छा मैच मिला। जिसे हम जीतने में सफल रहे। ” किंग खान ने अपने ट्वीट में शुबमन गिल , नितीश राणा ,शिवम मावी ,कमलेश नागरकोटी के नाम लिखे। इसके अलावा उन्होंने स्पिनं गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का भी स्वागत किया। शाहरुख़ खान ने टीम के अनुभवी खिलाडियों द्वारा युवा खिलाडियों का ध्यान रखने के लिए भी धन्यवाद किया।