Site icon www.4Pillar.news

IPL 2024 Final Match: KKR से SRH की हार के बाद रोने लगीं काव्या मारन, शाहरुख खान ने मनाया जीत का जश्न

IPL 2024 Final Match: KKR से SRH की हार के बाद रोने लगीं काव्या मारन, शाहरुख खान ने मनाया जीत का जश्न

IPL 2024 Final Match: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 8 विकेट से हरा दिया। हार के बाद SRH की को-फाउंडर काव्या मारन स्टेडियम में रोने लगीं। हालांकि उन्होंने केकेआर को जीत के लिए बधाई दी।

KKR Beat SRH in IPL 2024 Final

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। एसआरएच ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए। वहीँ, शाहरुख खान की केकेआर ने 10.3 ओवर में दो विकेट के नुक्सान पर 114 रन बनाकर एसआरएच को एकतरफा मैच में हरा दिया।

केकेआर की तरफ से गेंदबाज आंद्रे रशेल ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। वही, केकेआर के धांसू बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक बनाया। अय्यर ने 52 रन लिए। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदते हुए तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीता।

SRH की हार के बाद रोने लगीं काव्या मारन

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच तक शानदार सफर करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मिली हार के बाद टीम की को-फाउंडर काव्या मारन अपने आंसू नही छुपा पाईं। केकेआर से मिली करारी हार के बाद एसआरएच टीम की मालिक काव्या मारन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाईं।

स्टेडियम में उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। हालांकि, काव्या ने कैमरे की तरफ अपनी पीठ करके अपने आंसू छुपाने की कोशिश की। इसके थोड़ी देर बाद हार के झटके से उभरकर काव्या मारन ने अपनी टीम को चीयर किया और कोलकाता को जीत की बधाई दी। काव्या मारन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान ने मनाया केकेआर की जीत का जश्न

दूसरी तरफ आईपीएल में तीसरी बार जीत के बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम KKR के खिलाड़ियों और टीम के मेंटोर गौतम गंभीर के साथ जीत का जश्न मनाया। शाहरुख़  खान ने अपने परिवार के लोगों के साथ जीत का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान केकेआर की जीत के बाद बेटी सुहाना खान को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वह रिंकू सिंह के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version