Kolkata rape-murder case: आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान सीबीआई के सामने किए कई चौकाने वाले खुलासे

Kolkata murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डॉ का रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय का polygraph test हो चूका है। पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आरोपी ने सीबीआई के सामने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने बताया कि उस वह शराब के नशे में था।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल में महिला ट्रेनी डॉ के रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय पॉलीग्राफी टेस्ट हो चूका है। संजय के अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डोक्टर संदीप घोष का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट हो चूका है।

पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आरोपी संजय रॉय ने सीबीआई के सामने कई खुलासे किए हैं। हालांकि, उसने कई सवालों क ठीक से जवाव नहीं दिया है। लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान संजय घबराया हुआ था। संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में सीबीआई और सीएफएसएल टीमों की निगरानी में हुआ। करीब साढ़े तीन घंटे चले पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान संजय रॉय से कई सवाल पूछे गए।

संजय रॉय से पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान पूछा गया कि 8 और 9 अगस्त की रात को क्या हुआ था।उसने बताया कि वह रात में अपने दोस्त के साथ दो रेड लाइट एरिया में  गया था, पहले नार्थ कोलकाता के सोनागाछी इलाके में और उसके बाद दूसरे रेड लाइट एरिया में गया था। दोनों ने पहले सड़क पर शराब पी उसके बाद,  रेड लाइट इलाके में गए।

जांच एजेंसी ने आरोपी से पूछा कि क्या डॉ के मर्डर और रेप में वह अकेला था या उसके साथ और भी कोई था ? रॉय ने इस सवाल का ठीक से उत्तर नहीं दिया। जब उससे पूछा गया कि क्या इस मर्डर और रेप में दूसरा भी कोई शामिल है ? संजय ने इस सवाल का भी ठीक से जवाब नहीं दिया।

इसके अलावा आरोपी संजय रॉय ने कहा कि जब वह रात में करीब तीन बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पहुंचा तो उसने डॉ को फर्श पर गिरे हुए पाया। उसने बताया कि वह पहले से ही मृत थी और वह डर की वजह से वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो उसका हेलमट दरवाजे से टकरा गया। संजय रॉय ने पॉलीग्राफी टेस्ट में जांच एजेंसी से कई बातें छुपाने की कोशिश की है। जांच एजेंसी जल्द ही संजय रॉय का नार्को टेस्ट कराएगी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *