Kriti Sanon Birthday: कृति सेनन को उनकी पहली रैंप वॉक के बाद जोरदार डांट पड़ी थी, जिसके बाद वे फूट-फूटकर रोने लगी थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है। कृति का जन्म 27 जुलाई 1990 को दिल्ली के एक परिवार में हुआ था। उनकी पिता का नाम राहुल सेनन है जो पेशे से एक सी.ए. है। वहीं कृति की माँ गीता सेनन है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर है।
बता दे कि कृति सेनन खुद भी काफी पढ़ी-लिखी है। उन्होंने नोएडा के एक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेलिकम्युनिकशन में इंजीनियरिंग कर रखी है। लेकिन कृति को एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी और उन्होंने अपने करियर की शुरुवात मॉडलिंग से की थी। कृति के मॉडलिंग के दिनों का एक किस्सा काफी मशहूर है, तो आइये कृति के जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े उस किस्से के बारे में बताते है।
पहली रैंप वॉक के बाद कृति को पड़ी थी जोरदार डांट
कृति सेनन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान अपने मॉडलिंग के दिनों से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया था। कृति ने बताया था कि अपने पहले रैंप वॉक के दौरान उन्होंने कुछ गलती कर दी थी जिसके बाद उन्हें करीब 20 मॉडल्स के सामने जोरदार डांट पड़ी थी। कृति ने बताया था कि उस समय वे ऑटो से घर जाते समय फूट-फूटकर रोई थी। हालाँकि इसके बाद उनकी माँ ने उन्हें काफी समझाया था कि इस प्रोफेशन में तुम्हे खुद को काफी स्ट्रांग करना पड़ेगा और इमोशन पर कंट्रोल करके प्रैक्टिकल होना पड़ेगा। अपनी माँ की इस सलाह के बाद कृति ने खूब मेहनत की और आज वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है।
हीरोपंती से किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दे कि कृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात साउथ सिनेमा से की थी। उनकी पहली साउथ फिल्म का नाम ‘नेनोकक्काडाइन’ था जिसमें वे महेश बाबू के साथ नजर आई थी। यह फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म में कृति के काम की खूब तारीफ हुई थी।
वहीं इसके बाद कृति को बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोपंती’ ऑफर हुई। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई और नतीजन यह फिल्म हिट रही। इसके बाद कृति को एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आने लगे थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कृति
बता दे कि कृति अपने करियर में बरेली की बर्फी, लुका छिपी, हाउसफुल 4, दिलवाले और मिमी जैसी कंई सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी है। कृति सेनन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘गणपत: पार्ट 1’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास शाहिद कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।