4pillar.news

Kriti Sanon ने माँ गीता सेनन संग शेयर किया खूबसूरत वीडियो, लिखा प्यार भरा नोट 

नवम्बर 7, 2024 | by pillar

Kriti Sanon shared a beautiful video with mother Geeta Sanon

Kriti Sanon ने हाल ही में अपनी माँ गीता सेनन संग एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कृति को अपनी माँ पर खूब प्यार लुटाते देखा जा सकता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज मूवी ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियों में बनी  हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इस मूवी के गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे है। इसी बीच हाल ही में कृति ने अपनी माँ गीता सेनन संग एक प्यार सा वीडियो शेयर किया है।

Kriti Sanon ने माँ गीता सेनन पर लुटाया प्यार

दरअसल कुछ समय पहले ही कृति सेनन ने अपनी माँ गीता सेनन संग एक खूबूसरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों माँ-बेटी की साथ में काफी प्यारी लग रही है। इस दौरान कृति कभी अपनी माँ का मेकअप करते तो कभी उन्हें हग करते और उनके साथ पोज देते नजर आ रही है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने मम्मी संग कितना प्यारा बॉन्ड शेयर करती है।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में कृति ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती का गाना ‘माइया’ लगाया है। वहीं इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “माइया तेरे मेरी एक जींद जान है। माँ तो दिल होती है और वैसे ही ये गाना है… मेरी माँ और सभी माताओं को समर्पित।”

फैंस ने किया रिएक्ट

कृति के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे है। एक्टर वरुण शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं यह देखकर भावुक हो गया। लव यू गाइस। आंटी बेस्ट है।” वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह कितना अच्छा है। माताएँ ही वो इंसान होती है जो हमें सबसे अच्छे से जानती है और हमें खूब प्यार करती है।’

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें  प्रोफेशनल लाइफ कि तो हाल ही में कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती रिलीज हुई  थी। इस फिल्म में कृति के साथ काजोल और शाहीर शेख मुख भूमिका में नजर आए थे। वहीं अब कृति ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगी।

यह भी पढ़े : Kriti Sanon : पहली रैंप वॉक के बाद फूट-फूटकर रोई थी कृति सेनन, फिर किया कुछ ऐसा की बन गई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस 

RELATED POSTS

View all

view all