रूस और यूक्रेन विवाद पुरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसपर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने नपे तुले शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने UNO के साथ-साथ अमेरिका को भी लपेटे में लिया है।
रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में यूक्रेन के 137 लोग मारे जा चुके हैं। वहीँ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक ब्यान में कहा है कि हमने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर ही हमले किए हैं , हमने स्थानीय नागरिकों पर कोई हमला नहीं किया। इसी कड़ी में एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में दो धमाके किए हैं। ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल द्वारा किए गए हैं।
अमेरिका का रुख
हालांकि, यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन कई बातें कह रहे थे। बिडेन ने कहा था कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो हम इसका करारा जवाब देंगे। अब युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि हम यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सेना नहीं भेजेंगे। हालांकि, अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन को 600 मिलियन डॉलर के खतरनाक हथियार बेचने की बात कही है। इस मसले पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने यूएनओ और अमेरिका की नीतियों को लेकर तंज कसा है।
कुमार विश्वास का तंज
“है अमन के वास्ते जग में बना यू-एन-ओ,
USA का U है इसमें बाक़ी सबका No ही No.”
#UkraineRussia— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 25, 2022
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अमेरिका और यूएनओ पर नपे तुले शब्दों में तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा ,” है अमन के वास्ते जग में बना यु-एन-ओ , इसमें USA का U है बाकी सबका NO ही NO .” कवि के अनुसार, अमेरिका का यु टर्न है बाकी सभी देशों ने यूक्रेन की मदद करने से इंकार कर दिया है।
बता दें , यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Kerensky ) ने एक ब्यान में कहा है कि हमें रूस के साथ लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है।
Leave a Reply