Kunal Kamra ने वित मंत्री निर्मला सीतारमण पर बनाया वीडियो

Kunal Kamra: ‘साड़ी वाली दीदी आई…’, विवादों के बीच भी नहीं थम रहे कुणाल कामरा, अब वित मंत्री निर्मला सीतारमण पर बनाया वीडियो

Kunal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के बाद अब वित मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में उन्होंने…

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंन्त्री एकनाथ शिंदे को लेकर की गई विवादस्पद टिप्पणी को लेकर चर्चा में आ गए है। उन्होंने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बगैर नाम लिए ‘गद्दार’ और ‘थाणे की रिक्शा’ जैसे कंई कमेंट किए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिव सेना द्वारा मुंबई के द हैबिटैट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की गई। वहीं कामरा को काफी धमकियाँ भी मिल रही है, परंतु इस विवाद के बाद भी वे थमने का नाम नहीं ले रहे है।

Kunal Kamra ने विवादों के बीच शेयर किया नया वीडियो

दरअसल हाल ही में कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कामरा ने वित मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कैसा है। इस वीडियो की शुरूवात में वे कहते है- “आपके टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने ये सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में, खुद कर ले ये अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिज्स गिराने ये है आई। कहते है इसको तानाशाही।”

सैलरी चुराने ये है आई- कुणाल कामरा

वहीं इसके बाद कुणाल मिडिल क्लास लोगों के बारे में बात करते हुए कहते है कि कॉर्पोरेट से ज्यादा टैक्स तो कॉर्पोरेट एम्प्लॉयी भर रहे है, वे तंज कस्ते हुए कहते है कि ये सब देशहित में हो रहा है। तभी कमरा वित मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में बात करते हुए कहते है- “देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते है इसको निर्मला ताई।”

बता दे कि इससे पहले कामरा ने बिना नाम लिए मुंबई के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कैसा था। इस वीडियो के सामने आए के बाद माहौल गरमाया हुआ है और कामरा को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया था। हालाँकि इस मामले में अब एक बार फिर पुलिस ने उन्हें तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel