4pillar.news

दिवंगत गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का राजकीय सैन्य सम्मान के साथ मीरामार बीच पर आज शाम को किया जाएगा अंतिम संस्कार

मार्च 18, 2019 | by

Late Goa CM Manohar Parrikar to be cremated with full state military honors at Miramar Beach this evening

दिवंगत गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, जिनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, का गृह मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके 63 वर्षीय पर्रिकर का पिछले साल फरवरी से अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझने के बाद रविवार को राज्य की राजधानी पणजी के पास डोना पाउला में उनके निजी आवास पर निधन हो गया।

गृहमंत्रालय के संयुक्त सचिव एस के शाही ने रविवार को जारी एक ब्यान में कहा, रक्षा मंत्रालय से अनुरोध है कि वह पूरे सैन्य सम्मान के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पर्रिकर के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करे।

गोवा के भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोडकर के स्मारक के बगल में मीरामार समुद्र तट पर सोमवार शाम 5 बजे किया जाएगा।

रविवार शाम को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद,उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास पर रखा गया था। मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को कला अकादमी में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

आज पुरे देश में एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की घोषणा की गई है। आज मनोहर पर्रिकर के शोक में देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा।

RELATED POSTS

View all

view all