4pillar.news

Hardik Pandya और नतासा का लेटेस्ट फोटोशूट हुआ वायरल

नवम्बर 12, 2024 | by pillar

Hardik Pandya and Natasa Stankovic

Hardik Pandya and fiancée Natasa Stankovic news: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाडी हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर नतासा स्तानकोविक की नवीनतम फोटोस सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

Hardik Pandya और Natasa का फोटोशूट

भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर नतासा स्तानकोविक के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते हैं। दोनों की तस्वीर और वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं। उनके वीडियो और फोटोज को फैंस बहुत पसंद करते हैं। इसी कड़ी में अब से कुछ देर पहले नतासा ने हार्दिक के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है।

Hardik Pandya और Natasa की तस्वीरें

हार्दिक पंड्या और नतासा स्तानकोविक की लेटेस्ट फोटो फैशन और सेलेब्रिटीज फोटोग्राफर राहुल झंगियानी ने कैप्चर किया है और परिधान को मशहूर स्टाइलिस्ट निकिता जयसिंघानी ने स्टाइल किया है। ड्रेस डिजाइनर Zwaan हैं।

Hardik Pandya और Natasa ने थामा एक दूसरे का हाथ

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में हार्दिक पंड्या और नतासा स्तानकोविक एक दूसरे का हाथ थामे हुए आंखों में आंखे डाले हुए पार्क में चलते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ ही मिनट पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई नतासा और हार्दिक की फोटो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

दोनों को फोटो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में इसे एक लाख से भी अधिक बार लाइक किया जा चूका है। फैंस के साथ साथ क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की कई हस्तियां हार्दिक और नतासा की लेटेस्ट फोटो पर बहुत शानदार कमेंट कर रहे हैं।

एक बेटे के पिता हार्दिक पंड्या दोबारा रचाएंगे शादी, जानिए क्या है वजह

आप को बता दे, इस साल नववर्ष के अवसर पर हार्दिक पंड्या ने अपनी सर्बियन,पेशे से मॉडल गर्लफ्रेंड नतासा स्तानकोविक के साथ यॉट पर सगाई रचाई थी।

Hardik Pandya और Natasa की डिटेल

कुछ दिन पहले हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया के जरिए नतासा के प्रेग्नेंट होने की जानकारी शेयर की थी। जिसके बारे उन्होने लिखा था कि मैं और नतासा अपने जीवन में नए मेहमान का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आप सबके आशीर्वाद और दुआओं की जरूरत है।

हार्दिक ने लिखा था ,” नतासा और मैंने एक साथ एक शानदार यात्रा शुरू की है और अब यह और बेहतर होने वाली है। हम अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all