Site icon 4pillar.news

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाब जेल में रची थी बाबा सिद्दीकी हत्या की साजिश

Lawrence Bishnoi gang had planned the murder of Baba Siddique in Punjab jail

Lawrence Bishnoi gang ने Baba Siddique की हत्या की साजिश पंजाब जेल में रची थी। पकड़े गए आरोपियों ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ कई खुलासे किए हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या

Baba Siddique हत्याकांड में कई खुलासे हो रहे हैं। एनसीपी नेता की हत्या करने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की पुष्टि हो गई है। आरोपियों ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि पंजाब जेल में कैद के दौरान उनकी मुलाकात बिश्नोई गैंग के मेंबर से हुई थी।

Lawrence Bishnoi gang ने रची थी साजिश

कुल चार आरोपियों में से तीन आरोपी पंजाब जेल में कैद थे। जहां पहले से कैद बिश्नोई गैंग के एक मेंबर से उनकी मुलाकात हुई थी। उसी की वजह से तीनों आरोपी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए  थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या की सुपारी ढाई लाख में दी गई थी।

ढाई लाख में दी गई थी बाबा सिद्दीकी की सुपारी

शूटर्स बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पचास पचास हजार रुपए आपस में बांटने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले गिरफ्त में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने कबूला कि उन्होंने हत्या को अंजाम देने के लिए मुंबई के कुर्ला में एक मकान किराए पर लिया था। इसके लिए वे हर महीने 14 रुपए किराया देते थे।

आरोपी ने क्राइम ब्रांच को बताया की सलमान खान पर फायरिंग करने वाला आरोपी भी इसी किराए के मकान में रहता था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के लिए हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें रवाना हो गई हैं।

Lawrence Bishnoi गैंग के दो शूटर्स गिरफ्तार

पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय करनैल सिंह ( हरियाणा ) और 19 वर्षीय धर्मराज कश्यप (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 109 और 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट के सेक्शन 3,5,25 और 27 के अलावा पुलिस की धारा 37 और 137 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version