अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस गैंग ने दी धमकी! क्या सुर्ख़ियों में रहने के लिए लिया गया गैंगस्टर का नाम
अक्टूबर 29, 2024 | by pillar
Abhinav Arora news: अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने दावा किया है कि उनके बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है।
10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा, जो सोशल मीडिया के जरिए आध्यात्मिक बातें करता है, के मामले में अभी लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हो गई है। बालक की मां ज्योति अरोड़ा के अनुसार, अभिनव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है।
Abhinav Arora को लॉरेंस गैंग की धमकी
अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया,” देखो, अभिनव ऐसा कुछ नहीं करता है, जो उसे ये सब सहना पड़ रहा है। सोशल मीडिया के जरिए हमारा सोशल उत्पीड़न करने के कोशिश की गई है। ये प्रोपगैंडा तकरीबन पिछले एक महीने से चल रहा है। अभिनव ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है। जिससे कि हमारे पास धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। ”
Abhinav Arora की मां का दावा
ज्योति अरोड़ा ने आगे कहा,” हमारे पास कॉल्स आते रहते हैं कि आपके बच्चे को मार देंगे। लोग बहुत अपशब्द बोलते हैं। बहुत गलियां दे रहे हैं। अभिनव ने सिर्फ भक्ति करने के अलावा ऐसा कुछ गलत काम नहीं किया है, कि उसको इतना कुछ बर्दाश्त करना पड़ रहा है। ”
Abhinav Arora को व्हाट्सएप पर मिली धमकी
आज साढ़े तीन पौने चार बजे हमारे पास लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें अभिनव को मारने की धमकी दी गई। कल रात को हमारे पास एक कॉल आया, आठ बजे, जो मैं उठा नहीं पाई। क्योंकि हमारे पास इतने फोन आते हैं, हम हर कॉल को पिक नहीं कर पाते। ”
ये भी पढ़ें, लॉरेंस के भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा
अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) की मम्मी ने आगे कहा,” जिस नंबर के कॉल को हम उठा नहीं पाए, उसी नंबर से हमारे पास एक मैसेज आता है। जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई है। ”
Abhinav Arora को संत की फटकार
बता दें,हाल ही में अभिनव अरोड़ा उस समय सुर्ख़ियों में आया था जब संत रामभद्राचार्य ने उसे मंच से उतार दिया था। संत ने अभिनव को मुर्ख बच्चा भी कहा था।
क्या सुर्ख़ियों में रहने के लिया गया लॉरेंस का नाम ?
अब अभिनव अरोड़ा के मां के लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी वाले दावे पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शुभम सिंह नाम के पत्रकार ने लिखा,” अभिनव अरोड़ा के पापा को अच्छे से पता है कि सुर्खियां कैसे बटोरनी हैं,लोगों का ध्यान कैसे भटकाना है। ”
वहीं, “धर्मेण नाम के यूजर ने लिखा,” अभिनव अरोड़ा जैसे पब्लिसिटी के भूखे लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। फ्रॉड कहीं का। ” इसी तरह और भी कई यूजर्स इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
RELATED POSTS
View all