4pillar.news

भारत में 201 बाद आए कोरोनावायरस संक्रमण के 20 हजार से कम मामले और 179 मरीजों की मौत

सितम्बर 28, 2021 | by

Less than 20 thousand cases of coronavirus infection came in India after 201 and 179 patients died

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 18795 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 201 दिनों के लंबे अंतराल के बाद 20,000 से कम दर्ज हुआ है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 28 सितंबर मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 18795 नए कोरोनावायरस केस सामने आए। कोरोना संक्रमण के नए मामलों का यह आंकड़ा 201 दिनों बाद सबसे लंबे अंतराल के बाद 20,000 से कम दर्ज किया गया है। भारत में कुल मरीजों की संख्या 33697581 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 179 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 447373 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 292 206 है। वही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 3 697 581 है।

मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में देश भर में संक्रमण से 26030 लोग ठीक हो गए हैं। जिसके बाद अब ठीक होने वालों की संख्या 3295 8002 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.42 फीसदी पर चल रहा है। जो पिछले 29 दिनों में 3 फीसदी से कम है। जबकि सप्ताहिकी पॉजिटिविटी रेट 1.88 फीसदी है। जो पिछले 95 दिनों में 3 फीसदी से कम पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में रिकवरी रेट 97.81 फ़ीसदी हो गया है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार के दिन 132 1780 कोरोनावायरस के सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। जिसके बाद टेस्टिंग का आंकड़ा 5573 0031 हो गया है।

वही कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस वैक्सीन की 1022 2525 डोज लगाई जा चुकी है। जिसके बाद अब कुल 870 708 6361 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। भारत में 5वीं बार एक करोड़ से ज्यादा वैक्सिंग की दोज कल लगाई गई है। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि भारत में कोरोना को पंच कर दिया। पांचवी बार 1 प्लस वैक्सीन का रिकॉर्ड बना।

RELATED POSTS

View all

view all