देश यूँ ही बर्बाद नही हो रहा है,चौकीदार ने इसके लिए 20 घंटे काम किया है कन्हैया कुमार का तंज

भाकपा के बिहार के बेगूसराय से उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना। बोले देश यूँ ही बर्बाद नही हो रहा है ,चौकीदार साहेब ने इसके लिए 20 घंटे काम किया है।

बेगूसराय से सीपीईआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय डाक विभाग के घाटे को लेकर साधा निशाना। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कन्हैया कुमार ने लिखा कि प्रधान मंत्री हर रोज 20 घंटे काम करते हैं इसलिए देश बर्बाद हो रहा है। उन्होंने लिखा कि एचएएल एयर इंडिया और बीएसएनएल के बाद अब भारतीय डाक विभाग की हालत खस्ता हो गई है।

कन्हैया ने लिखा -एयर इंडिया ,बीएसएनएल एचएएल के बाद अब भारतीय डाक विभाग की हालत खराब हो गई है और उसे 15000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। देश यूँ ही बर्बाद नही हो रहा,चौकीदार साहेब ने इसके लिए हर दिन 20 घंटे काम किया है ,वह भी बिना कोई छुट्टी लिए।

आपको बता दें, वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय डाक विभाग को 15000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जिसमें पिछले तीन वित्त वर्षों के मुकाबले 150 फीसदी की बढ़त हुई है। अब भारतीय डाक विभाग सरकारी कंपनियों में सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनी बन गई है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *