भारत में 118 दिन बाद आए कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे कम मामले, देखें रिपोर्ट

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर थोड़ी कम होती जा रही है । भारत में पिछले 118 दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं । जबकि पिछले 109 दिन बाद सक्रिय मामलों में भी कमी आई है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 13 जुलाई मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार , देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 31443 नए केस दर्ज हुए हैं । जोकि पिछले 118 दिन बाद सबसे कम मामले हैं । देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 431315 रह गए हैं । 109 दिन बाद कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में कमी आई है । भारत में रिकवरी दर 97.28  प्रतिशत तक पहुंच गई है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार , देश भर में इस समय कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,09,07,282 है ।  जबकि 3,00,63,720 लोग इस महामारी को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं । कोरोना के कारण अब तक 4,10,784 लोगों की जान जा चुकी है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार , अब तक 43,40,58,138 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 17,40,325 सैंपल टेस्ट 12 जुलाई को लिए गए हैं ।

वहीँ ,कोरोना रोधी टीकाकरण के बारे में बात करें तो , अब तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 39.46 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं । जिसमें से 1.91 करोड़ डोज अभी भी राज्यों के पास बची हुई हैं । भारत में कुल 37,55,38,390 कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं । ये आंकड़ा वेस्टेज को मिलाकर है ।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 9098 posts and counting. See all posts by 4pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Translate »
Sapna Choudhary ने देसी अंदाज में ढाया कहर जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल ब्यूटी क्वीन Landy Parraga की मौत का कारण बनी इंस्टाग्राम लोकेशन कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का
Sapna Choudhary ने देसी अंदाज में ढाया कहर जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल ब्यूटी क्वीन Landy Parraga की मौत का कारण बनी इंस्टाग्राम लोकेशन कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का