4pillar.news

Madhuri Kanitkar बनी भारतीय सेना की तीसरी महिला लेफ्टिनेंट जनरल

मार्च 1, 2020 | by pillar

Madhuri Kanitkar became the third woman lieutenant general of the Indian Army

Madhuri Kanitkar: भारतीय सेना में महिलाओं को कमांड पोस्ट देने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद 29 फरवरी को मेजर जनरल माधुरी कानितकर को लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का प्रमोशन दिया गया है।

नेवल सर्जन भारतीय नौसेना की पूर्व थ्री स्टार फ्लैग अफसर एडमिरल डॉ पुनिता अरोड़ा पहली महिला अफसर हैं जो लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर तैनात हुई हैं।

माधुरी कानितकर (Madhuri Kanitkar) लेफ्टिनेंट जनरल बनने वाली इंडियन आर्म्ड फाॅर्स की तीसरी महिला अधिकारी हैं। Madhuri Kanitkar को आर्मी हेडक्वार्टर के इंटीग्रेटिड डिफेंस स्टाफ में तैनात किया गया है। ये विभाग चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ के अधीन आता है।

लेफ्टिनेंट जनरल Madhuri Kanitkar आर्मी मेडिकल कोर कॉलेज पुणे की पूर्व डीन रह चुकी हैं। माधुरी कानितकर और उनके पति राजीव पहले दंपति हैं जिन्होंने भारतीय सेना में यह रैंक हासिल किया है।

आपको बता दें, डॉ पुनिता अरोड़ा पहली महिला अफसर हैं जो लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर तैनात हुई हैं। दूसरी इंडियन एयरफोर्स की एयर मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय लेफ्टिनेंट जनरल का रैंक हासिल करने वाली दूसरी महिला अफसर हैं। माधुरी कानितकर को लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का प्रमोशन पाने वाली तीसरी महिला हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर सीडीएस में तैनात होंगी। जिनकी जिम्मेदारी संयुक्त योजना और एकीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण, ख़रीद और संचालन में अधिक तालमेल के लिए आबंटित बजट के उचित उपयोग को सुनिश्चित करना है।

RELATED POSTS

View all

view all