रामलला के आगमन पर खुशी से झूम उठा पूरा बॉलीवुड

रामलला के आगमन पर खुशी से झूम उठा पूरा बॉलीवुड, अक्षय कुमार से लेकर शिल्पा शेट्टी तक इन सितारों ने फैंस को दी बधाई 

रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। वहीं जो सेलेब्स इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।

आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चूका है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए  बॉलीवुड हस्तियों को निमंत्रण मिला था। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह  में शामिल हुए। इस दौरान की उनकी कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ जो सेलिब्रिटीज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी को बधाई दी है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने रामलला के आगमन पर जताई खुशी

बता दे कि अक्षय कुमार इन दिनों जॉर्डन में अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में व्यस्त है, जिस वजह से वे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए। अक्षय ने टाइगर श्रॉफ संग एक वीडियो शेयर करते हुए श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर सभी को बधाई दी है।

संजय दत्त ने शेयर किया रामलला ये वीडियो

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राम मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘राम जन्मभूमि के पवित्र मैदान से भव्य राम मंदिर तक, आस्था और लचीलेपन से बनी गई एक यात्रा। आज का दिन सभी के लिए आशीर्वाद और समृद्धि लेकर आए। जय भोलेनाथ, जय श्रीराम’

आर. माधवन

आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट भगवान श्रीराम की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा , ‘लोकः समस्तः सुखिन्हो भवन्तु। इस शुभ अवसर पर प्यार, करुणा, शांति और समृद्धि का एक लंबा युग शुरू हो जाए और सभी को इसक आशीर्वाद मिले।’

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने रामलला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘लगभग 500 सालों की प्रतीक्षा के बाद राम जी आ गए। जय श्री राम।’

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी रामलला की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘श्री राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। शस्त्रनाम तंतुल्य रामनाम वरानने। समस्त देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना कर रही हूँ। आप सब रामलला जी का स्वागत तन मन से करें। जय श्री राम।’

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *